फ्री फायर का बाप कौन है ?

Free Fire Ka Baap Kaun Hai :- आज के समय ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में फ्री फायर काफी धूम मचा रहा है। लेकिन फ्री फायर सन 2017 में रिलीज किया गया था, और अब यह काफी पुराना हो गया है। जिस वजह से आज के गेमर ऐसे Games find कर रहे है, जो Free Fire Ka Baap Ho.

आज के आर्टिकल में हम उन गेमर के लिए कुछ Selective Games लेकर आए है, जो असल में Free Fire Ke Bhi Baap Hai या फिर कहे तो Free Fire Ke ऐसे कौन से alternative games है, जो Free Fire Ko Takkar De Sake तो विस्तार से जानने के लिए अंत तक बने रहिए।


फ्री फायर क्या है ? And Free Fire Ka Baap Kaun Hai

फ्री फायर का पूरा नाम गरेना फ्रीफायर है। इसे फ्री फायर बैटलग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है। यह मूल रूप से एक एक्शन एडवेंचर कैटेगरी का ऑनलाइन बैटल गेम है, जो कि सामान्य तौर पर मोबाइल और पीसी या लैपटॉप के लिए भी उपलब्ध है।

फ्री फायर का ओरिजिनल वर्जन 4 दिसंबर सन 2017 को लाँच किया गया था, और आज के समय फ्री फायर के तकरीबन 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स है।

इस खेल में सामान्य तौर पर 50 से ज्यादा खिलाड़ी होते हैं, तथा सभी खिलाड़ी एक दूसरे को मारने के मकसद से यह ऑनलाइन गेम खेलते हैं। उन सभी खिलाड़ियों में से जो भी खिलाड़ी अंत तक बचा रहता है उसे बुयाह दिया जाता है।


बेस्ट एक्शन गेम कौन सा है ?

लोगों की पसंद के अनुसार PUBG एक बेस्ट एक्शन गेम है। इसके अंतर्गत, फायर की तरह ही पैराशूट से एक ऐसी जगह कूदा जाता है, जहां 50 से 100 लोग एक दूसरे को मारने के लिए विभिन्न प्रकार के हथियारों की लूटमार करते हैं, तथा उन हथियारों से एक दूसरे को मारते हैं।

जो भी खिलाड़ी अंत तक जीवित बचता है, उसे चिकन डिनर मिलता है। चिकन डिनर विजयी होने को कहते है, लेकिन पब्जी के अलावा भी बहुत सारे ऑनलाइन एक्शन गेम आज के समय उपलब्ध है, जैसे कि :-

  • Mortal Kombat X
  • Fortnite
  • Shadow gun Legends
  • Modern Combat 5
  • Brother is Arms 3
  • Zen works
  • Metal Soldier

यह सब बेहतरीन एक्शन गेम्स के उदाहरण है, जिन्हें खेलते-खेलते थकान की अनुभूति भी नहीं होती है।


Free Fire ka Baap Kaun Hai ?

फ्री फायर का बाप PUB G को कहा जाता है, लेकिन फिर भी फ्री फायर एक बहुत बड़ा गेम है और किसी भी समय 60 मिलियन से ज्यादा लोग फ्री फायर खेल रहे होते हैं।

इसे खेलने में इतना ज्यादा मनोरंजन होता है, कि कुछ लोग तो अपने आसपास की चीजों के बारे में भी भूल जाते है।

पर असल सवाल ये उठता है, की Free Fire Ka Baap Kaun Hai. तो हमें एक ऐसे गेम की आवश्यकता होगी, जो सच में फ्री फायर को टक्कर दे सके, और उस गेम का नाम है PUBG.

पब्जी भी फ्री फायर की तरह दिसंबर 2017 में ही लाँच किया गया था, हालांकि दोनों की लॉन्चिंग डेट अलग-अलग थी। पब्जी का पूरा नाम Player Unknown Battle Ground है।

यह ऑनलाइन गेम मूल रूप से सन 2000 में आई जापानी फिल्म बैटल रॉयल के द्वारा Inspired है।

बैटल रॉयल से इंस्पिरेशन लेकर इस गेम के काफी ग्राफ़िक्स और सीन डिज़ायन किये गए है।

इसके लिए अत्यधिक क्रिएटिव दिमाग लगाया गया है, ताकि इस गेम को खेलने वाले व्यक्ति को अपने आसपास के माहौल के बारे में भी पता ना चले।

यह एक ऑनलाइन बैटलग्राउंड गेम है, जिसमें एक साथ 50 से 100 लोग इस गेम को खेल सकते हैं। जब गेम खेलना शुरू होता है, तब लोग अपनी-अपनी टीम भी बना लेते हैं।

जब टीम बन जाती है, तब लोग अपनी टीम से दूसरों की टीम को मारते हैं, और उन्हें हराते हैं। लेकिन अंत में केवल एक ही व्यक्ति इस पूरे गेम में बचता है, जिसे चिकन डिनर करने का मौका मिलता है।

चिकन डिनर का मतलब यहां पर गेम का विजेता होता है।


पब्जी फ्री फायर का बाप कैसे हैं ?

गेमिंग की दुनिया में पब्जी को फ्री फायर का बाप माना जाता है, और यह उपाधि उन्हीं खिलाड़ियों ने और गेमर्स ने दी है, जो दिन रात पब्जी तथा फ्री फायर के गेम खेलते हैं।

प्रोफेशनल गेमर्स का यह कहना है, कि चाहे इस गेम का इंटरनल आउटलुक हो, चाहे कांसेप्ट हो, वह फ्री फायर से थोड़ा बहुत मिलता जुलता है, लेकिन जिस प्रकार के हथियार, साउंड क्वालिटी, ग्राफ़िक्स पब्जी में इस्तेमाल किए गए हैं, वह इसे बहुत ही अनोखा बनाता है। जिसके कारण पब्जी को फ्री फायर का बाप ही माना जाता है।

एक गेमर की नजर से देखा जाए, तो किसी भी प्रोफेशनल ऑनलाइन गेमर्स को एक ऐसा बेहतरीन ऑनलाइन गेम चाहिए होता है, जिसका रिस्पांस टाइम सबसे अच्छा हो, तथा ग्राफ़िक्स कमाल के हो, और गेम का मुख्य ऐप सबसे बेहतरीन हो।

एक Gamer को यह सारी रिक्वायरमेंट पूरा करने वाला गेम मिलता है, तो वह उसे सबसे बेहतरीन गेम मानता है। आज के समय पब्जी का ऑनलाइन गेम इन सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करता है। इसलिए पब्जी फ्री फायर का बाप है।


फ्री फायर का अल्टरनेटिव क्या है ? | Alternatives Of Free Fire In Hindi

यह बात सही है, कि फ्री फायर एक ऐसा बेहतरीन गेम है, जिसकी लत भी लग सकती है। यह काफी मनोरंजक ऑनलाइन बैटल गेम है।

लेकिन फिर भी हम फ्री फायर का अल्टरनेटिव खोज सकते हैं। हमने आपको नीचे फ्री फायर के कुछ ऐसे अल्टरनेटिव दिए हैं, जिन्हें खेलते समय आप फ्री फायर के बारे में सोच नहीं पाएंगे :-

Alternative Of Free Fire | Free Fire Ka Baap Kaun Hai

  1. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया
  2. पब्जी: न्यू स्टेट
  3. कॉल ऑफ ड्यूटी
  4. मोबाइल फॉर्टेनाइट मास्क
  5. गेन्सका फॉल
  6. जूबा
  7. पिक्सल अननोन बैटलग्राउंड
  8. फौजी: फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड।

यह सारे गेम फ्री फायर के अल्टरनेटिव के तौर पर खेले जा सकते हैं, और यह सभी गेम खेलने में इतने ज्यादा मनोरंजक है, कि एक बार खेलना शुरू करने पर आपको फ्री फायर की याद नहीं आएगी।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष :

आज के लेख में हमने आपको बताया, कि Free Fire ka Baap Kaun Hai. इसके अलावा हमने आपको फ्री फायर के संबंध में अन्य जरूरी जानकारियां भी प्रदान करी है।

हम आशा करते हैं, कि यह लेख आपके लिए मददगार रहा होगा। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Read Also :-

Leave a Comment